लखनऊ : कोरोना महामारी को देखते हुए मोहर्रम पर ताजिये के जुलूस नहीं निकले और न ही सड़कों पर मातम हुआ।
कोरोना महामारी को देखते हुए मोहर्रम पर ताजिये के जुलूस नहीं निकले और न ही सड़कों पर मातम हुआ।

जगह जगह सुरक्षा कर्मी तैनात
*कासगंज-* धर्मगुरुओं और प्रशासन ने भी लोगों से मुहर्रम गम का त्योहार घर पर ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए जाने की अपील की है। जिले भर में माहे मोहर्रम की सात,आठ और नो तारीख को शहीदाने करबला की याद में घर घर कुरानख्वानी, फातहांख्वानी और मजलिसों का दौर चला लोगों द्वारा बनाई गईं मेंहदी सरकारी गाइड लाइन के अनुसार घरों में ही रखी गईं। न्याज कराने वाले जायरीनों ने शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी अकीदतो मोहब्बत का पैगाम दिया।जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। जनपद कासगंज के कस्बा सहावर के ताजिये मशहूर हैं सहावर के ताजियों को देखने के लिए दूर दराज कस्बो,गांव,शहर से काफी तादाद में लोग आते थे क्योंकि आज रात भर कस्बे में सारे ताजिये गश्त करते थे आज पूरे कस्बे में सन्नाटा है सहावर के ताजिये बनाने वालों की कारीगरी की चर्चाएं होती थीं पिछली साल सहावर के मोहल्ला काजी के ताजिये की तारीफ सोशल मीडिया पर छाई रही क्योंकि यह ताजिया तिरंगा झंडे का रूप देकर बनाया था लोगों ने इस ताजिये की तारीफ की और सोशल मीडिया काफी दिनों तक छाया रहा मोहर्रम पर देश भक्ति नजर आई इस ताजिये को तिरंगा में बनाकर देश की एकता का परिचय दिया।देशभर में कोरोना महामारी को देखते हुए मोहर्रम पर ताजिये के जुलूस नहीं निकले और न ही सड़कों पर मातम हुआ ताजिया निकलते हैं तो साथ में काफी भीड़ होती है और इस बक्त कोरोना बीमारी से रोजाना रिकॉर्ड टूट रहे हैं। कहीं भीड़ से ये बीमारी न फैले।इस बार कोरोना की वजह से ताजिये कस्बा व शहरों में भृमण नही कर सके।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ