लखनऊ : रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा

सहावर उत्तरप्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की स्थानीय इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार को सौंपा। रोजगार सेवक संघ ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा मनरेगा कर्मियों के हितों में बार-बार सरकार के समक्ष उनकी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जाता रहा है। लेकिन इस पर सरकार और विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई विचार नही किए जाने से मनरेगा कर्मियों में घोर निराशा एवं दुख व्याप्त है। विगत 27जुलाई 2020 से झारखंड के मनरेगा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। उनकी सेवा समाप्ति की धमकी देकर हड़ताल तुड़वाने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
कोविड-19 जैसी महामारी में मनरेगा कर्मियों द्वारा बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के जीवन दांव पर लगाकर निरन्तर कार्यो को कार्यान्वित करते हुए प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ऐसे में मनरेगा कर्मियों को उनकी वाजिब मांगे पूरी करने के बजाए प्रताड़ना एवं दण्डात्मक कार्यवाही जैसी स्थिति चिंताजनक है।
महा संघ के निर्णय के समर्थन में विकास खण्ड के समस्त मनरेगा कर्मी 26 एवं 27 अगस्त को दो दिवसीय सामुहिक हड़ताल पर रहेंगें। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह वर्मा, राजवीर सिंह शाक्य, मनोज कुमार, मोहित कुमार मिश्रा, दुर्गेश कुमार, अनोखेलाल, सुनीता, दिव्या लोधी आदि मौजूद थे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ