लखनऊ मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग रानी सल्तनत पर आज दूसरे दिन भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी
योगी सरकार की कार्रवाई की जद में आए अपराधी, माफिया और बाहुबलियों पर लगातार कसा जा रहा है शिकंजा माफिया और बाहुबलियों के गैंग की कमर तोड़ने के लिये सरकार सीधे उनके आर्थिक साम्राजय को निशाना बना रही है।
कई करोड़़ से अधिक की सम्पत्ति की चोट देने के बाद भी कार्रवाई लगातार जारी है। लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी की ‘रानी सल्तनत’ पर भी सरकार का चला हथौड़ा चला आरोप है कि पाॅश इलाकों में बने दोनों निर्माण अवैध थे। उधर सरकार की नजर अब बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों पर भी है नजर पुलिस उसपर भी जांच कर कार्रवाई की तैयारी में है शनिवार की सुबह डीएम और एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी शाहिद के काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स ‘रानी सल्तनत प्लाजा’ की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से बनी सभी 10 दुकानों को तोड़ना शुरू किया गया आज भी जमींदोज करने का कार्य हैं जारी।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !