लखनऊ : घर में अकेले सोए व्यक्ति का सुबह बरामदे में पड़ा पाया गया शव
घर में अकेले सोए व्यक्ति का सुबह बरामदे में पड़ा पाया गया शव

गले में चोट के निशान मिलने से परिजन जता रहे हत्या की आशंका
पीलीभीत।खाना खाने के बाद चारपाई पर सोए रामदास कश्यप का शव सुबह फर्श पर पड़ा पाया गया। सुबह दादा के घर से उठकर अपने घर में झाड़ू लगाने गई दोनों पुत्रियों ने पिता को मृत अवस्था में फर्श पर लेटा देखा।यह देख पुत्रियां चीखने चिल्लाने लगी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाना शुरू कर दी।पुलिस अफसरों ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित कराए। गले में चोट के निशान मिलने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सुहास निवासी रामदास (40) पुत्र लालजीत सोमवार की रात खाना खाने के बाद करीब रात आठ बजे अपने मकान में पड़ी चारपाई पर अकेला सोया हुआ था। मृतक की पत्नी अपनी चार बर्षीय पुत्री के साथ दो दिन पहले अमरसड निवासी मौसेरे भाई बनवारी लाल के साथ गई हुई थी। रामदास के तीन बच्चे यशपाल (17) पूजा (14) मधु(10) पड़ोस में ही अपने दादा के घर सो रही थी। सुबह होने पर रामदास की दोनों पुत्रियां अपने मकान में झाड़ू लगाने पहुंची।बाहर पड़ी चारपाई पर पिता के ना होने पर पुत्रियों ने अन्दर देखा जहां घर के बरामदे में पिता फर्श पर लेटे हुए थे। बच्चों के आवाज लगाने पर भी कोई जवाब ना मिलने पर पुत्रियों ने रामदास को हिलाकर देखा।जवाब ना आने पर पुत्रियों ने चादर ओढ़े सो रहे पिता की चादर खींच दी। पिता को मृत अवस्था में देखकर पुत्रियां चीखने चिल्लाने लगी। मामले की सूचना सुभाष चौकी इंचार्ज को दी गई। चौकी इंचार्ज द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।जिसके बाद गजरौला इंस्पेक्टर जयप्रकाश पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी ने मामले के बाबत जानकारी जुटाई साथ ही घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी कई साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के पिता लालजीत ने बताया कि मृतक की पत्नी के चाल चलन पर संदेह है। मृतक के पिता लालजीत ने बताया कि पुत्रवधू गांव अमरसड निवासी मौसेरे भाई बनवारी लाल के साथ दो दिन पहले चली गई थी। बनवारी लाल रामदास को जान से मारने की धमकी भी देकर गया था। गले में चोट के निशान मिलने से परिवार हत्या की आशंका जता रहा है।
गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सुहास में रामदास की मौत की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। हर एंगल से जांच की जाएगी।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ