Lucknow: सेना प्रमुख ने शिमला में थल सेना प्रशिक्षण कमान का दौरा किया
Lucknow: थल सेनाध्यक्ष, जनरल एमएम नरवणे ने 25 जून 2021 को शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) का दौरा किया।
उन्हें रणनीतिक-सैन्य भविष्य, सैद्धांतिक सुधार, परिचालन चुनौतियों और तैयारियों, तकनीकी जलसेक,प्रशिक्षण शिक्षाशास्त्र सहित कई मुद्दों पर जानकारी दी गई। सीओएएस को भारतीय सेना की प्रभावशीलता को अधिकतम करने के लिए की जा रही कई पहलों और पेशेवर सैन्य शिक्षा (पीएमई) को वर्तमान चुनौतियों के प्रति अधिक समकालीन और उत्तरदायी बनाने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया। जनरल नरवणे ने हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। बाद में, सेना प्रमुख और अध्यक्ष आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) ने सिपाही अंकुश, सेना मेडल (मरणोपरांत) के परिजनों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया, जिन्होंने जून 2020 में उत्तरी सीमाओं पर गलवान गतिरोध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। सीओएएस 26 जून 2021 को नई दिल्ली लौटने वाले हैं।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !
