बरेली सभासद के घर लूट और मारपीट
बरेली के बार्ड 41 के सभासद मुकेश मेहरोत्रा के घर सुबह बिहारीपुर ढाल वाली मठिया के पास के लोग शीतल, कुसुम, 10 लोग घर मे घुस आए और अभद्र व्यवहार करने लगे जिससे मेरी बेटी ने मुझे फोन किया जैसे ही मैं घर पहुंचा तो यह लोग मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे और मेरी पत्नी ओर मेरे साथ मारपीट की पत्नी की चेन लूट कर ले गए सभासद मुकेश मेहरोत्रा ने थाना कोतवाली में तहरीर दी उसके बाद बरेली के सभासद इकट्ठे होकर कोतवाली में गिरफ्तारी की मांग की.
