LkU STF-पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी शातिर लूटेरा संजय उर्फ झल्लू गिरफ्तार।*
*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ*
प्रेस नोट संख्याः 305, दिनाॅक 10.10.2019
*पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी शातिर लूटेरा संजय उर्फ झल्लू गिरफ्तार।*
दिनांक 10.10.2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद गाजियाबाद से शातिर लूटेरा एवं रू0 50 हजार ईनामी संजय उर्फ झल्लू बावरिया को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
संजय उर्फ झल्लू बावरिया पुत्र रमेश, नि0 अलाउद्धीनपुर, थाना झिझाना, शामली।
बरामदगीः-
1. 01 अदद मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो नं0 पीबी-10 एफजे-5595
2. 01 तमंचा देशी 315 बोर
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
5. 05 अदद सोने की चैन के टुकडे़
विगत दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ के निर्देशन एवं श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन क कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 10.10.2019 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद क्षेत्रान्तर्गत 03 लूट की घटनाओं एवं थाना जीआरपी मुरादाबाद में ट्रैन डकैती की घटना में शामिल कुख्यात अपराधी संजय उर्फ झल्लू बावरिया जिस पर जनपद गाजियाबाद रू0 50 हजार का ईनाम घोषित है, तथा आज फिर गाजियाबाद शहर में किसी घटना को अन्जाम देने के लिए ईदगाह की ओर से एल0एन0टी0 चैराहा पर आने वाला हैं। इस सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ मेरठ टीम स्थानीय पुलिस के साथ संजय उर्फ झल्लू बावरिया है, जो थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद की लूट की कई घटनाओं तथा जी0आर0पी0 मुरादाबाद की टेªन डकैती में वांछित चल रहा है एवं इस पर गाजियाबाद से 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त समय 18.50 बजे सांय संजय उर्फ झल्लू बावरिया उपरोक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में संजय झल्लू बावरिया ने बरामद सोने की चैनों के बारे में बताया कि यह चैन मैने अपने साथी धल्लड़ उर्फ नितिन उर्फ राहुल पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम अलाउद्धीनपुर थाना झिझाना शामली, सोनू पुत्र गोविन्द निवासी खेडी जुनारदार थाना झिझाना, शामली एवं अनुज पुत्र माॅगा नि0 उपरोक्त के साथ मिलकर गाजियाबाद में ही अलग-अलग स्थानों से लूटी है। हम चारों में सोनू एंव धल्लड़ उर्फ नितिन उर्फ राहुल पहले गिर0 हो चुका हैं तथा अनुज फरार चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश ने बरामद चैनों में से एक पीली धातु चैन के टुकड़े को अलग निकालकर बताया कि यह एक चैन हम चारों ने मिलकर अब से लगभग 10 महीने पहले डूण्डाहेडा में जहारवीर मन्दिर के पास से एक व्यक्ति मोटर साईकिल को ओवर टेक करके रोककर एक सोने की चैन, 35 हजार रूपये व मोबाईल फोन लूटा था। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद सोने की चेन जहारवीर मन्दिर के पास से लूटी होना बताया गया। इस घटना के सम्बन्ध में थाना विजयनगर गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 2076/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। साथ ही यह भी बताया कि इससे पूर्व में भी हमने मुरादाबाद क्षेत्र के दलपतपुर स्टेशन पर टैªन में चैन लूट की घटना को अन्जाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ झल्लू बावरिया के विरूद्ध थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त संजय उर्फ झल्लू बावरिया का आपराधिक इतिहासः
क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद