पशु बांधने को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या
Bareilly News पशु बांधने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद छोटे भाई ने मृतक के साथ काम करने वाले व्यक्ति पर ही आरोप लगा दिया.
बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के इनायतपुर का मामला है। पुलिस ने जब साथ काम करने बाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की तब असली कातिल का पता चला. तब तक कातिल भाई फरार हो गया। अब पुलिस उसे तलाश कर रही है। पता चला है कि दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.