लिंटर गिरने से एक की मौत, दो घायल !
बरेली थाना किला के मोहल्ला कटघर में पुराना मकान धड़धड़ कर गिर गया जिसमें महेश गुप्ता की मौत हो गई, अपदेश कुमार गुप्ता औऱ अंकित गुप्ता घायल हो गए !
अंकित ने बताया घर पुराना था उसे खाली कर रहे थे तभी अचानक ऊपर से छत गिर गई उसमें अपदेश कुमार गया पुत्र रामप्रताप गुप्ता ,अंकित गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता और महेश गुप्ता तीनो लोग दब गए गली में कोहराम मच गया परिजन और पड़ोसियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला जिसमे महेश गुप्ता की मौत हो गई अपदेश और अंकित घायल हो गए पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया और शव को पोस्टमार्टम को भेजा