सड़क पर आया तेंदुआ, राहगीरों में दहशत
सड़क पर आया तेंदुआ, राहगीरों में दहशत

पीलीभीत।अमरिया में बाघो की चहलकदमी के बाद अब तेंदुए ने भी अपनी दस्तक दर्ज कराई है।देर रात रास्ते में चहलकदमी करते देखे गए तेंदुए के बाद से राहगीरों में दहशत देखी जा रही है।
बीती रात अमरिया थाना क्षेत्र के भरा मंझलिया रोड से गुजर रहे एक राहगीर की नजर रोड किनारे बैठे तेंदुए पर पड़ गई। तेंदुआ जमीन से चिपक कर बैठा हुआ था। राहगीर ने अपनी गाड़ी की लाइट की रोशनी तेंदुए पर डाली तो तेंदुआ दबे पैरों से झाड़ियों में जाकर छुप गया। झाड़ियों में छुपा तेंदुआ कुछ देर बाद पुनः सड़क पर निकल आया। सड़क पर चहल कदमी कर रहे तेंदूए की राहगीर ने वीडियो बना ली। राहगीर की माने तो तेंदुए के पैर में चोट होने की संभावना है।
क्योंकि तेंदुआ काफी दवे कदमों से चल रहा था। इस घटना की सूचना रात में ही वन महकमे तक पहुंची लेकिन सुबह होते ही डीएफओ संजीव कुमार रेंजर, सत्येंद्र चौधरी और वन दरोगा सोनी सिंह मौके पर पहुंच गई। बारिश होने के कारण कुछ स्पष्ट पग मार्क नहीं मिल सके। लेकिन डीएफओ के आदेश पर छानबीन की जा रही है।
इधर सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार का कहना है कि तेंदुआ शर्मिला व्यवहार का जीव है। यह उसकी आदत में शुमार है कि वह जब भी किसी इंसान को या हलचल को महसूस करता है तो जमीन से चिपक कर चुप कर आंखों से ओझल हो जाता है।
पिछले काफी दिनों से तेंदुए पर नजर रखी जा रही है। तेंदुए की घायल होने की कोई भी सूचना या फोटो,खबर विभाग तक अभी तक नहीं पहुंची थी।मगर अब जब यह सूचना प्राप्त हो रही है तो तेंदुए पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जिससे जल्द से जल्द असलियत का पता लग सके।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ