नवादा के लोगों से भूमाफियाओं ने की मारपीट
बरेली के थाना बारादरी की पुलिस चौकी जोगी नवादा निवासी अर्जुन राठौर पुत्र शंकर लाल राठौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र के निवासी तारा चंद, प्यारे लाल व उनके परिजन जो पूर्व से ही भूमाफिया है, ने उसके व उसके परिजनों के साथ दर्जनों लोगों के साथ मिलकर घर मे घुसकर मारपीट की, क्योकि निर्माणाधीन मकान हेतु रॉ मेटेरियल तारा चंद के मकान के आगे सड़क पर डाले जाने से आरोपीगण खुन्नस मान रहे है, इसके एवज में कल उक्त लोगों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र कर एक फ़र्ज़ी प्रार्थना पत्र एस एस पी महोदय को दिया है, जबकि उक्त आरोपी गण खुद ही भूमाफिया, व अवैध उगाही काहेतर में करते रहते है और उससे निगम की ज़मीन पर सब्जी लगाने के एवज में अवैध बसूली करना चाहते हैं, इसकी शिकायत आज परिजनों के साथ एस एस पी करुणानिधि नैथानी को लिखित दी है।