कृष्णा नन्द चंदोला द्वारा लिखी गयी कुमाऊनी बोली शब्द संग्रह , हिंदी अर्थ के साथ !
मैंने कुमाऊनी बोली शब्द संग्रह , हिंदी अर्थ के साथ एक पुस्तक लिखी है इस पुस्तक में१२५ पेज है और लगभग
२५०० कुमाऊनी बोली के बिषयवार ( पूजा ,खान पान, खेती-बाड़ी, पहनावा ,आभूषण व रिश्ते आदि) व वर्णमालानुसार शब्द है तथा कुछ पर्यायवाची व विलोम शब्द और युगल तुकबंदी शब्द हैं।
इसके अलावा कुछ कुमाऊनी किस्से , मुहावरे भीे हैं। इस पुस्तक का विमोचन एम बी पी जी कालेज हल्द्वानी के हिन्दी विभागाध्यक्ष डां. प्रभा पंत द्वारा दिनांक २०. ०२.२१को महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में किया गया।
इस पुस्तक को कुमाऊं के सभी महाविद्यालयों के हिन्दी विभागाध्यक्षो को भेजने की व्यवस्था कर रहा हूं। यदि किसी को इसको पढ़ने में रुचि हो तो बताये या संपर्क करे।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !