कूड़े में मिले नवजात शिशुओं के भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी
बरेली के बारादरी इलाके में कूड़े के ढेर में दो भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई।दोनों ही भ्रूण एक अस्पताल के पास रखे कूड़ेदान से बरामद हुए है।राहगीरों ने जब कूड़े के ढेर में भ्रूण देखे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने दोनों भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही सीएमओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है। बारादरी इलाके में ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित नर्सिंग के पास कूड़े के ढेर में दो मानव भ्रूण पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मानव भ्रूण को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि तीन मानव भ्रूण कूड़े में फेंके गए थे लेकिन एक भ्रूण को कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया।एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मानव भ्रूण मिलने की सूचना पर बारादरी पुलिस को मौके पर भेजा गया था और दोनों भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच हो रही है।
वही सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दयावती सेवा अस्पताल के पास कूड़ेदान में दो मानव भ्रूण पड़े होने की सूचना मिली थी इस सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था जिससे पता चला है कि ये गर्भपात का मामला है और भ्रूण को कूड़े के ढेर में फेंका गया है आस पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है अगर इस मामले में नर्सिंग होम दोसी होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी
कूड़े में मेडिकल वेस्ट फेंके जाने का ये कोई पहला मामला नही है बल्कि अभी कुछ दिनों पहले रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के पास स्थित कूड़े के ढेर में मानव खोपड़ी भी बरामद हुई थी।