निठारी हत्याकांड के सभी मामलों में कोली और पंढेर हुए ‘निर्दोष’,
देश को झकझोर देने वाला 2006 के निठारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश आया है. सुप्रीम कोर्ट ने 12 मामलों में सुरेंद्र कोली और 2 मामलों में मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी करने के हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. कोली को एक मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट से उम्र कैद की सजा मिली थी. इसके चलते वह अभी भी जेल में है, लेकिन पंढेर पर सभी मामले खत्म हो गए हैं.
29 दिसंबर 2006 को नोएडा के निठारी में पंढेर के घर के पीछे के नाले से 8 बच्चों के कंकाल मिले थे. बाद में घर के आसपास के नालों की तलाशी और खुदाई में कई और कंकाल मिले. मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली के खिलाफ कुल 19 केस दर्ज हुए. पंढेर को 2 मामलों को छोड़कर बाकी में राहत मिल गई थी, लेकिन कोली को निचली अदालत ने कुल 13 मामलों में फांसी की सजा दी.
पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती
हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि इतनी बड़ी संख्या में कंकाल मिलना मानव अंगों की तस्करी से जुड़ा मामला भी हो सकता है. उसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल रहा होगा, लेकिन सीबीआई ने पहले ही मान लिया कि पंढेर और कोली दोषी हैं और उसी दिशा में जांच की.
इस फैसले को सीबीआई और पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. बुधवार (30 जुलाई, 2025) को चीफ जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और के विनोद चंद्रन की बेंच ने कहा कि उन्हें हाई कोर्ट के फैसले में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है.