कमल भूटानी ने लूट को लेकर डीएम से की शिकायत !
प्रार्थी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दौरान मुकदमें बाजी प्राची के डिप्रेशन में हो जाने के कारण धोखाधड़ी करके प्रार्थी की पत्नी सीमा भूटानी व ससुर नागपाल निवासी भी 308 सूरजभान स्कूल के पास राजेंद्र नगर बरेली के द्वारा प्रार्थी का मकान आईसीसीआई बैंक एकता नगर शाखा को बगैर सूचित करें दिनांक 6 4 2019 को गिफ्ट रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर करवाकर हड़पने के संबंध में प्रार्थना पत्र एलआईसी पॉलिसी सिलेंडर की धनराशि ₹50000 दिनांक 29 4 2019 को कमल भूटानी के ससुर अशोक नागपाल के द्वारा 420 ई से निकालने के संबंध में दिनांक 24 मार्च 2019 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली किया था !
लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ! मैं चाहता हूं कार्रवाई की जाए, अगर यह कार्रवाई नहीं हुई तो मैं मुख्यमंत्री के द्वार तक जाऊंगा ! मैं अकेला रहता हूं मेरा तलाक़ भी हो चुका है मुझे इनसे जान माल का खतरा है ! जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए !