Bareilly-में नेपाली युवक को जहर खुरानी गिरोह ने लुटे 30 हजार रुपए मोबाइल और समान
बरेली केरल से नेपाल जा रहे नेपाली युवक को जहर खुरानी गिरोह ने लुटे 30 हजार रुपए समान व मोबाईल ।
जहर खुरानी गिरोह ने चाय में नशा दे कर घटना को दिया अंजाम 1 महिला 2 युवको ने नेपाली युवक हेमंत गुप्ता को लूटा केरल से नोकरी कर वापस लौट रहा था नेपाल कोतवाली इलाके के पुराने रोडवेज की देर रात की घटना । बरेली में इन दिनों जहरखुरानी के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं , यह शातिर गिरोह लोग लोगों को नशा देकर लूट लिया करते हैं। बीती रात भी एक युवक को इस गिरोह ने शिकार बनाया है। जहरखुरानी के शिकार युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती युवक का नाम पता उसके पास मिले आधार से लिखा गया है, जिसमें उसका नाम हेमंत गुप्ता पुत्र धनबहादुर जोकि कर्नाटका के जिला बेंगलुरु के थाना पाल्मा के नागालौर गांव का पता है जिला अस्पताल में भर्ती युवक जब जोश में आया उसने बताया केरल में होटल में काम करता है नेपाल अपने घर जा रहा था पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर तीन लोग मील गए एक लेडीज दो जेंट्स तीनो ने बात करना शुरू कर चाय पिलाई उसके बाद बेहोश हो गया मेरे पास 30 हजार रुपये मोबाईल और सामान कपड़े थे सब लूट कर ले गए ।युवक जिला अस्पताल में भर्ती है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !