जानिये…18 साल बाद किस रोल में क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे काबंली ?

kambali

भारत के पूर्व क्रिकेटर और  सचिन तेंदुलकर के बचपन के साथी विनोद कांबली 18 साल बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। 46 साल के कांबली सोमवार से मुंबई में शुरू हो रही मुंबई टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी शिवाजी पार्क लॉयंस के मेंटर के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने वाले हैं ।

1-kambli-credits-sachin-joy

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सचिन ने ही विनोद काबंली को मैदान पर एक बार फिर से वापसी करने के लिए राजी किया था । जिसके बाद कांबली ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं शिवाजी पार्क लायंस के साथ अपना अनुभव साझा करने और मार्गदर्शन के लिए उत्साहित हूं। इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मुंबई ने हमेशा अपनी क्षमता साबित की है और राष्ट्रीय स्तर पर युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है. इस टीम के साथ भी हम यही लक्ष्य हासिल करेंगे।’

t-20-new

कांबली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा है। इससे खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका भी मिल सकता है। मुंबई टी-20 लीग में शिवाजी पार्क लॉयंस टीम की कमान मुंबई के मध्यम क्रम के बल्लेबाज सिद्धेश लाड के हाथों में है। इस टीम के कोच विनोद राघवन हैं. इस लीग के मैच वानखेड़े स्टेडियम में 11 से 21 मार्च तक खेले जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कांबली का करियर बहुत दूर नहीं जा सका. अक्टूबर 2000 के बाद उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया. 2009 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. अपने क्रिकेट करियर के दौरान विनोद कांबली ने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 54.20 की औसत से कुल 1084 बनाए. उनका अधिकतम स्कोर 227 रन रहा. वनडे में कांबली ने 104 मैचों की 97 पारियों में 32.59 के औसत से 2477 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: