स्वस्थ मन एवं शरीर मे स्वस्थ स्वास्थ्य का होना आवश्यक -डॉ. देवेश
बहराइच।उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके मद्देनजर बुधवार को कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय के डी फार्मा व बीएड विभाग द्वारा संयुक्त कार्यक्रम कराया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुष(आयुर्वेद) विभाग डॉ. देवेश कुमार श्रीवास्तव रहे।मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ज़ूम ऐप के माध्यम से डीफार्मा व बीएड के छात्राये भारी संख्या में जुड़ी रही।वर्चुअल मिशन शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. देवेश ने कहा कि स्वस्थ मन एवं शरीर मे स्वस्थ स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है।हमारा मन एवं शरीर तभी स्वस्थ रह सकता है जब हम पॉजिटिव सोचेंगे।उन्होंने कहा कि कोविड19 से डरे नही सिर्फ बचाव जरूरी है।जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े का सेवन अवश्य करे।डॉ. देवेश ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि योग,प्राणायाम व प्रतिदिन अपने शरीर को एक घण्टे अवश्य दे।उन्होंने कहा कि हरी साग-सब्जियां प्रचुर मात्रा में खाने में उपयोग करें।उन्होंने छात्राओं से आगे कहा कि वृक्षारोपण अपने आस-पास अवश्य करे,वृक्ष है तो हम है।मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे छात्राओं को बताते हुए डॉ. देवेश ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा, महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा संचालित सेवाए 1090, 181, 100, 1076, 112, 1098 और 102 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज के डीफार्मा के प्राचार्य डॉ कमल कुमार पाठक व बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने डॉ. देवेश सर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी मार्गदर्शन देने के लिए अनुरोध किया।कार्यक्रम में कॉलेज के ओ.एस. शिवा जी अवस्थी व डीफार्मा व बीएड की छात्राये कार्यक्रम के अंत तक जुड़ी रही।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !