Apple नहीं लॉन्च करेगा iPhone 19?
Apple अगले साल iPhone 18 सीरीज लॉन्च करेगा, लेकिन iPhone 20 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 20 में सबसे बड़ा डिजाइन चेंज देखने को मिल सकता है, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है। Apple iPhone 19 को स्किप कर सकती है और फिजिकल बटन को हटाकर प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल पेश कर सकती है। फ्रंट कैमरे में भी बदलाव की उम्मीद है।

Phone 20 में कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन
हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन रिपोर्ट्स के बारे में जानने के बाद Apple के फैंस काफी उत्साहित लग रहे हैं। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Apple मौजूदा फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन को छोड़कर iPhone 20 में कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन पेश कर सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि ये स्क्रीन चारों तरफ से कर्व्ड होगी, जिससे iPhone में अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिलेगा। इससे फोन को और भी प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक मिलेगा।

