अंतरास्ट्रीय बालिका दिवस मोहनलालगंज व सरोजनीनगर में बड़े धूमधाम से ही मनाया गया
जहां पूरा स्टाफ मेजूद रहा वहीं सरोजनीनगर के गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हसन पुर खेवली सरोजिनी नगर लखनऊ में कोविड19 को देखते हुए विद्यालय की प्रमुख वंदना अवस्थी ने अपनी शिक्षिकाओं के सहयोग से व्हाट्सएप के माध्यम से छात्राओं को पोस्टर बनाने इसलोगन लेख लिखने तथा निबंध लिखने को प्रोत्साहित किया

छात्राओं ने भी पूरे जोश के साथ पोस्टर बनाये इसलोगन लिखे तथा व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें साझा भी किया विद्यालय वार्डेन वंदना अवस्थी ने फोन के माध्यम से छात्राओ के मध्य बालिकाओं की महानता पर भी वार्तालाप के मध्य छात्रओं से कुछ रोचक प्रश्न सामने आए जिनका समाधान भी बताया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं का भी सम्मान किया गया भाग लेने वाली छात्रआए पूजा रोशनी पायल रचना नैना मोनिका लछमी सीलू आदि
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !