बीजिंग, : दुनिया में इस वक्त चीन अपनी-अपनी नई टेक्नोलॉजी से और देशों को हैरान कर रहा है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। जिन इमारतों को खड़ा करने में सालों साल लग जाते हैं। यहां तक की किसी बिल्डिंग को बनाने से पहले उसकी नींव खोदने में ही महीनों को समय कट जाता है। इससे बिल्कुल उलट चीन में एक इमारत को सिर्फ एक दिन से कुछ अतिरिक्त घंटों के वक्त में बना डाली है। 10 मंजिला इमारत के बनने में लगे इतन समय के बाद हर कोई हैरान हैं।