भारतीय पासपोर्ट का जलवा , बिना वीजा के 59 देशों में कर सकते हैं यात्रा
भारत को दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में 77वें स्थान पर रखा गया है। ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स’ रिपोर्ट में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। ग्लोबल रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट ने पिछले साल 80वीं रैंक हासिल की थी। अब भारतीय नागरिक दुनिया के 59 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं। यह रैंकिंग पासपोर्ट पर बिना वीजा के यात्रा कर सकने वाले देशों की संख्या के आधार पर तैयार की गई है।
पाकिस्तान इस इंडेक्स में 96वें स्थान पर है. वह पिछले साल के 101वें स्थान पर था. नई पासपोर्ट रैंकिंग में सऊदी अरब को चार स्थानों का सुधार हुआ है. यह देश 54वें स्थान पर पहुंच गया है.
भारतीयों के लिए वीजा फ्री देश :
अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलिविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बुरुंडी, कंबोडिया, केप वर्डे आइलैंड्स, कोमोरो आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, जिबूती, डोमिनिका, इथियोपिया, फिजी, ग्रेनेडा, गिनी-बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, किरीबाती, लाओस, मकाऊ (चीन), मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मार्शल आइलैंड्स, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मंगोलिया, मॉन्टसेराट, मोज़ाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, नेपाल, न्यूई, पलाउ आइलैंड्स, कतर, रवांडा, समोआ, सेनेगल, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, श्रीलंका, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइन्स, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालु, वानुआतु और ज़िम्बाब्वे शामिल हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक
2025 की रैंकिंग भारतीय पासपोर्ट के लिए लगातार दूसरी बार सुधार का प्रतीक है. बिना वीजा के यात्रा करने वाले देशों की कुल संख्या की बात करें तो पिछले साल भारत में यह संख्या 62 थी. हालांकि, यह रैंकिंग उस साल अन्य देशों के पासपोर्ट के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है. पाकिस्तान की रैंकिंग में भी सुधार आया है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस इंडेक्स में 96वें स्थान पर है. वह पिछले साल के 101वें स्थान पर था. भारतीय अफ्रीका के 19 देशों, एशिया के 18 देशों, उत्तरी अमेरिका के 10 देशों, ओशिनिया क्षेत्र के 10 देशों और दक्षिण अमेरिका के एक देश में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के सभी पासपोर्ट की आधिकारिक रैंकिंग है, जो पासपोर्ट धारकों के बिना वीजा के यात्रा किए जा सकने वाले देशों की संख्या के आधार पर तैयार की जाती है।इस इंडेक्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा के आधार पर बनाया जाता है, जिसे हेनली एंड पार्टनर्स की रिसर्च टीम पेश करती है। इस इंडेक्स में 199 विभिन्न पासपोर्ट और 227 विभिन्न गंतव्यों को शामिल किया गया है। गंतव्यों के रूप में देश, प्रशासित क्षेत्र और छोटे राज्यों को गिना जाता है।