बरेली भारतीय हिन्दू सेना ने की सफाई की मांग
बरेली के नगर निगम में भारतीय हिन्दू सेना ने महापौर को ज्ञापन दिया कहा की सावन माह में बरेली तथा आस पास के गावो के काफी श्रदालु कछला से तथा हरिदूवार से जल भर कर लाते है श्रदालुओ को सावन माह में परेशानी ना हो शहर के सभी मंदिरो के एक किलोमीटर के एरिये की सफाई कराई जाये नगर निगम सड़को के गड्डे सावन माह शुरू होने से पहले भरवाये जाये सड़को पर रोशनी की व्यवस्था की जाये बदायू रोड पर जगह जगह पानी तथा खान पान की उचित व्यवस्था की जाये.