कोविड-19 वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण
कोविड-19 वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है।
देश में कोविड-19 वैक्सीन खुराक का समग्र आंकड़ा अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार आज रात 9 बजे तक 13,00,27,370 रहा। आज रात 9 बजे तक 28.98 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। आज कुल 71,051 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) संचालन में थे, इससे टीकाकरण केंद्रों में 26,051 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। (औसतन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं)। कार्यस्थलों पर टीकाकरण के चलते बड़ी संख्या में लाभार्थी टीके लगवा रहे हैं। इनमें 92,01,040 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 58,16,538 स्वास्थ्यकर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,15,59,218 फ्रंट लाइन वर्कर्स (एफएलडब्लयू) को टीके का पहली खुराक लग चुकी है जबकि 58,52,669 फ्रंट लाइन वर्कर्स टीके की दूसरी खुराक ले चुके हैं। 45 से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 4,34,85,752 लोगों को पहली खुराक लग चुकी है जबकि इसी आयु वर्ग के 14,90,460 को दूसरी खुराक दी गई है। 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 4,73,31,326 पहली खुराक जबकि इसी आयुवर्ग के 52,90,367 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !