IND vs PAK Asia Cup Final : मेरे 14 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ही मेरी सच्ची ट्रॉफियां हैं बोले सूर्यकुमार यादव,
नई दिल्ली. भारत ने फाइन में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया. रिंकू सिंह के बल्ले से विनिंंग शॉट निकला. रिंकू ने एशिया कप में एक मात्र गेंद खेली और उसपर चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिला दी. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली वहीं शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने अपने करियर में ऐसा कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को जीत के बाद ट्रॉफी न मिली हो. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है.
भारत को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बहुत बड़ा झटका लगा. हार्दिक पंड्या निगल इंजरी के चलते फाइनल में नहीं उतरे. उनकी जगह पर रिंकू सिंह को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है जबकि पिछले मैच के हीरो रहे अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की अंतिम एकादश में वापसी हुई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल से पहले भी तनाव जारी रहा. जब टॉस के समय कप्तानों के इंटरव्यू भारत के रवि शास्त्री और पाकिस्तान के वकार युनूस ने लिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दो पूर्व खिलाड़ियों ने टॉस के समय इंटरव्यू किए. पाकिस्तानी टीम फाइनल में भारतीय प्रजेंटर शास्त्री से बात नहीं करना चाहती थी. ब्रॉडकास्टर से पता चला कि टूर्नामेंट में इससे पहले भारत पाकिस्तान मैचों के दौरान टॉस के समय कप्तानों से बात करने वाले शास्त्री को फाइनल में भी टॉस के बाद सूर्यकुमार और सलमान अली आगा से बात करनी थी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद से तटस्थ प्रजेंटर की मांग की. एसीसी ने जब बीसीसीआई से संपर्क किया तो भारतीय बोर्ड ने साफ तौर पर कहा कि शास्त्री को हटाया नहीं जाएगा. बीच का रास्ता निकालने के लिए यह तय किया गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अपने देश के महान पूर्व तेज गेंदबाज वकार से और सूर्यकुमार पूर्व कोच रहे शास्त्री से बात करेंगे. सलमान ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी अकेले किया. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार एसीसी ने उन्हें टॉस फोटो शूट के बारे में नहीं बताया था. बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम का कोई फोटो शूट नहीं हुआ था.
भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हो गए हैं. शिवम दुबे, बुमराह और शिवम दुबे की वापसी हुई है. भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल से पहले भी तनाव जारी रहा. जब टॉस के समय कप्तानों के इंटरव्यू भारत के रवि शास्त्री और पाकिस्तान के वकार युनूस ने लिए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दो पूर्व खिलाड़ियों ने टॉस के समय इंटरव्यू किए. पाकिस्तानी टीम फाइनल में भारतीय प्रजेंटर शास्त्री से बात नहीं करना चाहती थी. ब्रॉडकास्टर से पता चला कि टूर्नामेंट में इससे पहले भारत पाकिस्तान मैचों के दौरान टॉस के समय कप्तानों से बात करने वाले शास्त्री को फाइनल में भी टॉस के बाद सूर्यकुमार और सलमान अली आगा से बात करनी थी.
गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.कुलदीप फाइनल से पहले एशिया कप में सर्वाधिक 13 विकेट ले चुके हैं. वह स्पिन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे वहीं पेस अटैक की अगुआई जसप्रीत बुमराह करेंगे. भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया लगातार छह मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना पाकिस्तान से हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स मैगज़ीन