भीषण गर्मी को देखते हुए धौरा टांडा के युवाओं ने लगाया शरबत पिलाने का कैंप
धौरा टांडा जनपद बरेली कस्बे के सुधारों संघर्षी समाजसेवी युवाओं ने भीषण गर्मी के चलते कस्बे व आसपास के क्षेत्र वासियों को राहत देने का उद्देश्य शीतल का कैंप लगाकर लोगों की सेवाएं कर रहे हैं !
आज धौरा टांडा बाज़ार के गेट के सामने प्याऊ चल रहा है कस्बे सहित आसपास के ज़िम्मेदार लोगों ने कार्य की सराहना की !
मोहम्मद नाज़िम, मोहम्मद इस्लाम होटल वाले, मोहम्मद चांद बाबू, मोहम्मद अमजद और पन्ना पत्रकार व युवा नेता वार्ड नंबर 8 सभासद पद के प्रत्याशी मोहम्मद वसीम खान गुड्डू भाई साउथ इरशाद भाई सर्विस आदि का भरपूर सहयोग रहा !
बरेली से ज़िला उपाध्यक्ष अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट