श्रावण मास की पवित्र बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण भोले नाथ के जयकारों से गूंजा
श्रावण मास की पवित्र बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण भोले नाथ के जयकारों से गूंजा
हर वर्ष किं तरह इस वर्ष भी सावन के पवित्र मास में श्री हरि मंदिर प्रांगण में प्रबंध समिति द्वारा भोलेनाथ का प्रदोष पूजन कराया गया । पूज्य पंडित श्री नरेश शास्त्री महाराज द्वारा भोलेनाथ का प्रदोष पूजन कराया गया।
पंडित नरेश शास्त्री महाराज द्वारा सर्वप्रथम भोलेनाथ का विधिवत पूजन कराया गया उसके बाद मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक कराया गया और बेलपत्र, भांग,धतूरा आदि बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गए
इस बार यजमान की सेवा का अवसर स्वेता और तुषार छाबड़ा, वा गिफ्टी और नमन आनन्द को भोलेनाथ की कृपा से मिला।
प्रदोष पूजन के अवसर पर श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष सुशील अरोरा,सचिव रवि छाबड़ा,अश्विनी ओबेरॉय,संजय आनन्द,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,अनिल चड्ढा,हरीश लुनियाल,राजेश अरोरा,एवं रेनू छाबड़ा की अगुवाई।
में महिला मंडल की सदस्य भी उपस्थित रही समापन पर सचिव रवि छाबड़ा ने सभी भोलेनाथ के भक्तों का आभार व्यक्त किया सभी को प्रसाद भी वितरण किया गया
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट