कम्पनी एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर की विवेचना में वांछित ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार।
टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 247 दिनांक 07.10.2020 आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन,मेरठ द्वारा की जा रही मु0अ0स ं0-592/19 धारा 420/419/467/468/471/120बी/201 भादवि एवं धारा 58 बी आर0बी0आई0 एक्ट एवं 58 ए कम्पनी एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर की विवेचना में वांछित रूपये 50,000/- के ईनामी अभियुक्त सचिन भाटी एवं एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनाॅंक 06.10.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-592/19 धारा 420/419/467/ 468/471/120बी/ 201 भादवि एवं धारा 58 बी आर0बी0आई0 एक्ट एवं 58 ए कम्पनी एक्ट, बाईट बोट केस में वांछित रूपये 50 हजार के ईनामी अभियुक्त सचिन भाटी को एक अन्य अभियुक्त पवन भाटी के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तों का विवरणः- 1- सचिन भाटी पुत्र स्व0 रतन सिंह भाटी नि0 चीती, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर। 2- पवन भाटी पुत्र स्व0 रतन सिंह भाटी नि0 चीती, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर। बरामदगीः- एक अदद कार आई-10 नम्बर यूपी-14 सीपी 2045
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ लखनऊ !