ख़ान साहब के समर्थन में सपा 12 मार्च को रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेगी !
भ्रष्टाचार तथा कई अन्य आरोपों में पिछले एक साल से ज़्यादा समय से जेल में बंद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान के ख़िलाफ़ कथित ”बदले की भावना” से की जा रही कार्रवाई के विरुद्ध ”जनाक्रोश” दर्ज कराने के लिए सपा आगामी 12 मार्च को रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेगी !
अखिलेश खुद रामपुर पहुंचकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ! सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, ”इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद आज़म खान के प्रति भाजपा सरकार की बदले की भावना से की जा रही कार्यवाहियों के विरूद्ध जनाक्रोश दर्ज कराना है ! ”
उन्होंने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश का मानना है कि रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना करके आज़म ख़ान ने उच्च शिक्षा के प्रसार और नौजवानों की ज़िंदगी बेहतर बनाने की दिशा में जो सराहनीय कदम उठाए थे उनसे चिढ़कर ही उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !