बरेली मीरगंज थाना क्षेत्र में लूटेरों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी।
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में लूटेरों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी। सोमवार को फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के कान से सोने का कुंडल झपट लिया घटना के दौरान महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला मेवात, टीचर कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार अपनी मां शांति देवी को बाइक पर बैठाकर बहन की दवा लेने जा रहे थे इसी दौरान जब वह रामपुर की ओर जा रहे फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने शांति देवी के कान से कुंडल नोच लिया अचानक हुई इस वारदात से घबराई महिला बाइक से हाइवे पर गिर पड़ीं हादसे में उनका कान फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल शांति देवी को आनन-फानन में कुल्छा खुर्द स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज कोतवाली से दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से औपचारिक तहरीर दी जा रही है।
थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मीरगंज क्षेत्र में लगातार चेन और कुंडल झपटमारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त और कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित है दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट