बरेली में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बरेली में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर जा रही वृद्धा को तमंचा दिखाकर सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सोने की चेन लूट ली। महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के बीच हुई घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की फुटेज आ गई है।
शास्त्रीनगर निवासी अनुज कुमार सक्सेना ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे उनकी मां पुष्पा सक्सेना सोमनाथ मंदिर जा रही थीं। मंदिर से थोड़ा पहले बाइक सवार दो बदमाश आए।
लुटेरों ने उनकी मां के आगे बाइक रोकी और पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकालकर मां को धमकाया। फिर मां के गले से सोने की चेन उतरवा ली। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर दोनों आरोपी भाग गए।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट