होलिका दहन में लगी होली से पहले आग
हमारे देश में होली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है
इस त्यौहार में सभी लोग सुबह से एक दूसरे के रंग लगाकर होली खेलते हैं और दोपहर में होली मिलाप होता है
ऐसी होली के पर्व से 1 दिन पहले होलिका दहन होता है लेकिन होलिका दहन से पहले ही एक मामला बरेली के बारादरी क्षेत्र में काका टोला चमगादड़ वाला बाग का है
जहां होलिका दहन होता है लेकिन वहां पर होली से पहले किसी ने आग लगा दी जो घटना आज 27 मार्च सुबह 4:00 बजे की है मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आई और तमाम अधिकारी एसएस पी एस पी एस ओ एस एच ओ बारादरी थाना के चौकी इंचार्ज अभी तक नहीं पहुंचे
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !