हर्ष उल्लास से मनाया गया होली का त्यौहार
आंवला । होली के त्यौहार की नगर आंवला सहित ही तहसील आंवला में लगने वाले क्षेत्रों में भी खूब घूम रही सभी जगह शांति पूर्वक होली के जुलूस निकाले गए। पुलिस ने अपनी चाक-चौबंद व्यवस्था से सभी थानों में शांति पूर्वक होली का त्योहार मनाया गया ।
कोतवाली आंवला के साथ-साथ थाना बिशारतगंज, थाना अलीगंज , थाना भमोरा व थाना सिरौली में भी शांतिपर्वक होली के जुलूस निकाले गए । नगर आंवला में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह, चेयरमैन संजीव सक्सेना , जिला अध्यक्ष आंवला वीर सिंह पाल के साथ ही अध्यापक अमित कुशवाहा, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी तुलसी हिंदू , कोषाध्यक्ष नीटू खंडेलवाल, व्यापार मंडल के पदाधिकारी अजय खंडेलवाल वरुण अग्रवाल कांता गुप्ता भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल गेरा ने नगर में जुलूस का उत्साह वर्धन किया नगर आंवला के पूर्व चेयरमैन आबिद अली ने भी होली के हुरियारों का स्वागत किया। सिरौली नगर पंचायत में सिरौली नगर के साथ-साथ इलाके के ग्राम शिवपुरी, गुरगांव, सोना, धनोरा, बरसेर, लीलौर, विशनपुरी, नामदार गंज, अंजनी, साहपुर, संग्रामपुर आदि गांवों में भारी धूमधाम से मनाया गया लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं ।सोमवार को नगर सिरौली में दुल्हड़ी पर एक दूसरे के रंग डालकर ख़ुशी का इजहार किया । मंगलवार को बालाजी धाम की कमेटी के नेतृत्व में तिलहड़ी का विशाल जलूस निकाला गया ,जिसमें गुलाल से होली खेली गई ।जलूस बालाजी धाम से बैंडबाजों के साथ शुरू होकर शिव धाम होकर गंगामन्दिर धाम पहुंचा। इसके बाद मुहल्ला साहूकारा होक मेन बाज़ार होकर पांडा, गड़ी, जाटवान, वाल्मीकि बस्ती होकर गंगा देवत पहुंचा ।इसके बाद ठकरान, कोआटोला, सराय, कालेज मार्किट मुख्य अड्डा थाने होकर ,मुरावटोला पहुंचा । इस मौके पर नगर पंचायत सिरौली द्वारा कराई गई सफाई व्यवस्था उल्लेखनीय रही ।जलूस में अतुल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता, रामपाल मौर्य, पवन गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सतीश मामा,दिनेश गुप्ता, विदित गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !