हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर होली मिलाप किया
आवंला । हिंदू जागरण मंच इकाई ने नगर आंवला में जगह जगह लोगों के घर जाकर होली मिलाप किया । नगर में काफी अधिक संख्या में गमी की होली थी ।
जिसमें हिंदू जागरण मंच ने लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा परिवार के साथ खड़े रहकर उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास को कहा ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री बरेली जयदीप पराशारी ,जिला प्रचार प्रमुख बरेली सुनील शर्मा, आंवला नगर महामंत्री अविनेश शंखधार, कोषाध्यक्ष नीटू खंडेलवाल ,बेटी बचाओ प्रमुख राजेश सक्सेना, मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा , भूमि संरक्षक प्रमुख देवराज चंद्रा, थाना संयोजक तुलसी हिंदू , आदि लोग उपस्थित रहे ।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !