उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही,
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, हेल्पलाइन नंबर्स जारी, सेना ने संभाला मोर्चा उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना ने व्यापक तबाही मचा दी है. जिला मुख्यालय से क़रीब 80 किलोमीटर दूर ये गांव स्थित है, जह… जहां दोपहर को बादल फटा है. बादल फटने की वजह से माचिस की डिब्बी की तरह इमारतें बहते दिखाई दिए. आसमान से आई आफ़त की भयावह तस्वीरें और वीडियो भी आए हैं , इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. जिला प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्यों को शीघ्रता से अंजाम देने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
प्रभावित लोग और उनके परिजन मदद के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 01374222126, 01374222722 और 9456556431.
इसके अतिरिक्त, डीईओसी (जिला आपातकालीन संचालन केंद्र) उत्तरकाशी भी समन्वय और आपदा प्रबंधन कार्य में सक्रिय है. जहां बादल फटने की घटना हुई है वह राजधानी देहरादून से 220 किलोमीटर दूर है. यह इलाका गंगोत्री धाम के बाहर नज़दीक है. धराली गांव एनएचएस-34 पर हर्षिल से क़रीब 6-7 किलोमीटर ऊपर गंगोत्री की ओर खीर गंगा नदी के समीप स्थित है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में होम स्टे और होटल भी थे.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल