ज़िला बदायूँ के कादर चौक थाने में महिला कान्स्टेबलो से हेवनियत व उत्पीड़न किया जाता है।
निवेदन है कि थाना – कादर चौक जिला – बदांयू के थानाध्य हरिभान सिंह और कांस्टेवल सुजीत सिंह दोनो मिलकर महिला कांस्टेविलो के साथ लगातार हैवानियत व् उत्पीड़न कर रहे है ,
शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लगातार दबाव बनाया जाता है ,लगातार छेडखान जैसी हरकत करते है महिला कांस्टेविलो के रूम पर जाकर भी उन्हें मारा पीटा जाता है ,इस सम्वन्ध में कई बार सीओ और सप महोदय को भी अवगत कराया जा चूका है लेकिन थाना अध्यक्ष हरिभान सिंह की राजनैतिक पहुँच होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ,तीनो पीड़िताओं के नाम पूनम , पूजा ,सरिता यादव,कृपया तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष व् कांस्टेवल सुजीत के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करे