बीसलपुर पुलिस द्वारा मीट व्यापारियों का उत्पीड़न !
*बरेली ,मुस्लिम सेवा संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नदीम कुरैशी के नेतृत्व में बीसलपुर जिला पीलीभीत के मीट व्यापारियों ने,आज बरेली में ADG BAREILLY AVINASH CHANDRA JI, से मुलाकात की ! नदीम कुरैशी ने ADG ZONE को बताया पिछले कई दिनों से जिला पीलीभीत के बीसलपुर में बीसलपुर थाने की पुलिस द्वारा मीट व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा,सभी दुकानदार लाइसेंस धारक है,उसके बाबजुद बीसलपुर पुलिस मारपीट कर दुकानों को बंद करवा रही है,साथ ही व्यापारियों का आरोप है बीसलपुर थाने की पुलिस दुकानों से महीना भी लेती है।*
*ADG ZONE ने सभी व्यापारियों को उचित कार्यवाही का आष्वासन दिया।।*
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट