GST Rate : रेमंड का बड़ा ऐलान ₹2,500 तक के कपड़े होंगे सस्ते, पहले दिन से ही ग्राहकों को देंगे राहत,
जीएसटी स्ट्रक्चर में ऐतिहासिक बदलाव का फायदा आम लोगों को मिलने वाला है. रेमंड लाइफस्टाइल ने अपने प्रोडक्ट पर पहले दिन से ही राहत देने का ऐलान किया है. बता दें कि जीएसटी से जुड़े फैसले 22 सितंबर को लागू होने वाले हैं.
नई दिल्ली. जीएसटी पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव कर आम चीजों को सस्ता कर दिया है. इस फैसले से दिवाली-छठ के मौके पर आम लोगों के खर्च में राहत मिलेगी. जीएसटी से जुड़े फैसले 22 सितंबर को लागू होने वाले हैं. इस बीच कपड़ों की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. रेमंड लाइफस्टाइल ने घोषणा की है कि वह 22 सितंबर से अपने कई कपड़ों की कीमत घटाने जा रहा है. यह फैसला सरकार की ओर से कपड़ों पर जीएसटी
₹2,500 से कम के कपड़े होंगे सस्ते
दरअसल, सरकार ने 2,500 रुपये से कम कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. रेमंड ने कहा है कि इस टैक्स कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. कंपनी के सीएफओ अमित अग्रवाल ने बताया कि रेमंड के करीब दो-तिहाई कपड़े 2,500 रुपये से कम दाम वाले हैं यानी शर्ट, ट्राउजर और अन्य फॉर्मल वियर अब और भी सस्ते मिलेंगे.
₹2,500 से ज्यादा के कपड़े भी होंगे सस्ते
कंपनी उन कपड़ों की कीमत भी घटाएगी जो अभी 2,500 रुपये से थोड़ा ऊपर हैं, ताकि वे भी इस सस्ते टैक्स स्लैब में आ जाएं. कंपनी को भरोसा है कि कीमत घटने से बिक्री बढ़ेगी, जिससे रेवेन्यू पर असर नहीं पड़ेगा. रेमंड की वेबसाइट पर ज्यादातर शर्ट 1,000 रुपये से कम दाम में मिल रही हैं, जबकि ब्लेजर और जैकेट अभी भी 2,500 रुपये से ऊपर ही हैं. अग्रवाल के मुताबिक, जो ग्राहक ब्लेजर और जैकेट खरीदते हैं, उन्हें कीमत ज्यादा होने से खास फर्क नहीं पड़ता.
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स मैगज़ीन
