कांग्रेस कमेटी के बैनर तले में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन ।
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एवं महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में जंक्शन रोड स्थित रिजॉर्ट में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी लोग आपस में एक दूसरे को गले मिलकर व होली के पकवान खिलाकर एवं फूलो से होली खेलकर होली मिलन का कार्यक्रम किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया होली इस सौहार्दपूर्ण अवसर पर हम सभी कांग्रेसजनों ने आपस में मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
एवं सभी कांग्रेसजनों ने निश्चित किया हम फिर से आने वाले मेयर के चुनाव के लिए तैयारी शुरू करेंगे और निश्चित तौर पर हम मेयर के चुनाव में अच्छा परिणाम देंगे।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पांडे, प्रदेश सचिव असलम चौधरी, एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, केके दीक्षित,पारस शुक्ला, हर्ष बिसारिया, हर्षित दुबे, योगेश जोहरी, बिलाल कुरेशी,
प्रभातगिरी गोस्वामी, तबरेज खां,रमेश श्रीवास्तव, अब्दुल अल्वी, विजय मौर्य, सुरेंद्र सोनकर, धर्मेश कौशल, संगीता कौशल, डॉक्टर शरबत हुसैन हाशमी, शाकिर सकलैनी,रईस आलम,मोईद सिद्दीकी, रतन सक्सेना, दीपक गोस्वामी, पुष्पा दिवाकर,नरेश शर्मा,सरफराज,बिलाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।