ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप !

नवाबगंज क्षेत्र के गांव बरखन परगना की महिलाओं ने ग्राम प्रधान शमशुल हसन पर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान शासन द्वारा आवंटित लोहिया आवास में भष्टाचार किया है !

आज माया, लीलावती , सहित दर्जनों महिलाओ ने ज़िला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनके बैंक खाते में जमा धनराशि ग्राम प्रधान ने यह कहकर निकलवा ली कि इसमें कुछ रुपये ग्राम प्रधान के पास जमा होने है साथ ही महिलाओ का आरोप है ग्राम प्रधान ने मनरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण में फर्जी वाड़ा किया है ! उन्होंने बताया उनके पति के बैंक खाते से मूर्ख बनाकर ग्राम प्रधान ने यह धनराशि भी हड़प ली ! महिलाओ ने ज़िला अधिकारी से जांच की मांग की है ! शिकायत करने वालो में मोहिनी देवी , रामौतार , भान वती , रेखा देवी , शांति देवी आदि उपस्थित रही !