ऑल इंडिया तंजीम उलमा इकराम के जनरल सेक्रेटरी ने लोगों से अपील की
ऑल इंडिया तंजीम उलमा इकराम के जनरल सेक्रेटरी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी और हजरत शाह सकलैन एकेडमी के अध्यक्ष हाजी लतीफ कुरैसी ने बकरा ईद पर लोगों से अपील की
कि अमन और शांति के साथ इस त्यौहार को मनाएं उन्होंने कहा यह तो हार मुसलमानों के लिए बड़ा ही एतराम का त्यौहार है किसी भी धर्म को मानने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो सभी मुसलमान अपने अपने घरों में अदव व एतराम के साथ कुर्बानी करें