पटना में बाइकर्स गैंग के बीच खूनी गैंग वार, तीन युवकों को लगी गोली
पटना: पटना के दीघा और राजीव नगर के बीच का इलाका दोपहर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो बाइकर्स गैंग के बीच हुई गैंग वार की घटना को लेकर पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस गोली बारी में तीन युवकों को गोली लग गई। तीनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पहले दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई फिर मारपीट के बाद गोलियां चलने लगीं जिसमें तीन युवकों को गोली लग गई है। घायल युवकों के नाम हैं-पीयूष, अभिषेक और शुभंकर। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बाइकर्स गैंग के बीच गैंग वार की ये घटना पहली नहीं है।
राजेश कुमार के साथ सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,पटना(बिहार)