गांधी जयंती पर जमकर बिकी शराब ,डी एम के आदेशो की उड़ाई धज्जियां !
महात्मा गांधी जयंती पर डी एम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए लोग देखे गए !
जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने आदेश कर दिया था कि 2 अक्टूबर को बरेली जिले में शराब की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन शराब दुकानदारों ने ब्लैक में ₹75 का सो रुपए मैं क्वार्टर बेचा गया ! आप देख रहे हैं कि कैसे शराब बेची जा रही है ! बरेली के किला थाना क्षेत्र बाकरगंज में एक सिपाही शराब खरीदकर शराब भट्टी के सामने खोखे पर वर्दी में खुलेआम कैसे शराब पी रहा है जबकि पुलिस वालों की गाड़ी उधर से गुजरती रहती है लेकिन कोई नहीं देखता ! क्या पुलिस पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए कि खुले आम वर्दी में एक सिपाही शराब पी रहा है !आपको बता दें बरेली में कई जगह शराब खुलेआम बिक रही है !