Bareilly-हैरो स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
बरेली I दिनांक 29 सितम्बर 2021 को हैरो स्कूल की चेयरपर्सन स्व० वीना माथुर मैडम की स्मृति में जनता जनार्दन की सेवा भाव को बनाए रखने के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हैरो स्कूल प्रबंधक इंजीनियर नवीन माथुर जी ने विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया।
शिविर में शुगर, ब्लड ग्रुप, डेंटल चेकअप विभिन्न रोगों की जांच निःशुल्क की जा रही हैं।आज स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने भी अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया यह सार्वजनिक सेवा है आप सभी के लिए है आप शिविर में 25 लोगों ने जांच कराई।यह कैंप डी०आर० हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया जा रहा कैंप में डॉ० आर०के० गुप्ता (फिजिशियन) ने सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता प्रदान की। हैरौ स्कूल प्रधानाचार्य डॉ० नेहा जैन ने भी छात्र-छात्राओं को व जनता को शिविर द्वारा स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए उत्साहित कियाकोऑर्डिनेटर प्रतिभा जौहरी ने सभी को इन विशेष परिस्थितियों में अपने शरीर को निरोगी बनाये रखने के लिए जागरूकता प्रदान की।शिविर में विभिन्न दिनांकों में चैकअप होगा । दिनांक 29 सितंबर 2021 सुबह 9:30 बजे से बजे 10:30 तक दिनांक 13 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक दिनांक 27 अक्टूबर सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक दिनांक 10 नवंबर सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक दिनांक 24 नवंबर सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ ले।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !