Bareilly-बीडीए कालोनी में जबरदस्ती निकाल रहे है नाली
बरेली बीडीए की कॉलोनी में निकाल रहे है जबरदस्ती नाली का निकास बीडीए कॉलोनी निवासी महिला ने किया विरोध
एसएसपी ऑफिस में की शिकायत । थाना सुभाष नगर क्षेत्र की करगैना बीडीए कालोनी निवासी महिला सरिता ने बताया वी डी ए कॉलौनी करगैना में पार्क साइड वाली नाली बनाने को लेकर प्राईवेट कॉलोनी वाले जबरदस्ती दंगा फसाद पर अमादा हैं वी डी ए के उपाध्यक्ष से मिले . उन्होंने 30 मीटर नाली नहीं बनाने को बोल दिया । अब दबाव में प्राईवेट कॉलौनी वाले जवरदस्ती कर रहे हैं तो प्रार्थिनी ने पूंछा और ठेकेदार को वी सी को बातें बतायीं तो प्रदीप कुमार , मुन्ना लाल , अशोक व ठेकेदार अनुभव गुप्ता ने प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारपीट की ठेकेदार गुप्ता ने धक्का दिया , तथा मुन्ना लाल व प्रदीप , अशोक ने गलत नियत से कपड़े पकड़कर खींचे तथा एलानियां बोले के हम एस सी के लोग हैं एस सी एक्ट की झूठी रिपोर्ट लिखा देंगे । सरिता वी डी ए कॉलोनी में काफी समय से रह रही है तथा पार्क साइड कभी नाली नहीं रहीं न ही कभी प्राईवेट कॉलोनी वालों का पानी निकास रहा है प्रार्थिनी को को आज जानबूझकर पानी का निकास निकाल रहे है महिला सरिता ने एसएसपी ऑफिस पहुच कर न्याय की गुहार लगाई
बाईट सरिता पीड़िता
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !
