महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ का आयोजन !
Bareilly-आज महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बरेली कॉलेज बरेली के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के सरंक्षण में तथा एनएसएस प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो० सोमपाल सिंह के निर्देशन में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव कुमार सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को बताया कि हम सभी को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए निरंतर योगाभ्यास करते रहना चाहिए तथा अपने दिनचर्या में दौड़ को शामिल करना चाहिए। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गत वर्ष तथा वर्तमान कोरोना महामारी में वैश्विक स्तर पर कोरोना के चपेट में आने से करोड़ो लोगों को जाने गवानी पड़ी तथा पूरे विश्व को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसी महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहला उपाय है कि हम अपने शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को सुदृढ़ व मजबूत करें जिसके लिए हम सभी को फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना होगा तथा साथ ही अपने दिनचर्या में दौड़ को शामिल करना होगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को दौड़ लगाने के लिए स्वयं दौड़ का हिस्सा बनकर कार्यक्रम ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ को रवाना किया। यह दौड़ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक से प्रारम्भ होकर कर्मचारी कॉलोनी से होते हुए कुलपति आवास होकर मुख्य गेट पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। बरेली कॉलेज बरेली एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजीव यादव, डॉ० यशार्थ गौतम, डॉ० बृजवास कुशवाहा, डॉ० कोमल मित्तल, डॉ० अमिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र सिंह ) की रिपोर्ट !
