दिनदहाड़े लूट से दहला फरीदपुर- बैनामा कराने जा रहे मां-बेटों पर बदमाशों का हमला, ढाई लाख की लूट
बरेली, फरीदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कानून-व्यवस्था को चुनौती देती दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्लॉट का बैनामा कराने रजिस्ट्री ऑफिस जा रहे मां-बेटों को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके बेटे को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने पीड़ितों की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
जानकारी के अनुसार भुता निवासी डॉक्टर टी.आर. चक्रवर्ती ने फरीदपुर कस्बे में 150 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। गुरुवार दोपहर उनकी पत्नी सावित्री अपने बेटों आकाश और कुलदीप के साथ कार से फरीदपुर रजिस्ट्री ऑफिस जा रही थीं। कार कुलदीप चला रहा था, जबकि बैग में करीब ढाई लाख रुपये रखे हुए थे।
जैसे ही कार फरीदपुर-भुता मार्ग पर ओषड़ गांव के पास पहुंची, बदमाशों ने लाठी से कार पर हमला कर उसे रुकवा लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने सावित्री के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर मां-बेटों को कार से बाहर खींच लिया गया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में महिला और उसका एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के समय सड़क पर मौजूद लोग और राहगीर जमा हो गए, लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने या पीड़ितों को बचाने का प्रयास नहीं किया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें एक बदमाश लाठी से मां-बेटे पर हमला करता साफ दिखाई दे रहा है।
घायल मां-बेटे किसी तरह कार से फरीदपुर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार भास्कर,
बरेली,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
