फरीदपुर। मंगलवार शाम फरीदपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया।
Faridpur: A horrific road accident in Faridpur area on Tuesday evening plunged the entire village into grief.
फरीदपुर। मंगलवार शाम फरीदपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। ग्राम खल्लपुर निवासी जिराज सिंह पुत्र मकरंद सिंह की ग्राम मैनी नवदिया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिराज सिंह अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी अचानक मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर फरीदपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि हादसा अत्यधिक रफ्तार के कारण हुआ है। मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जिराज सिंह पानीपत में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे और सोमवार को ही अपने परिवार से मिलने गांव आए थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस हृदयविदारक हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि जिराज सिंह के पिता का पहले ही निधन हो चुका था, और वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार की आजीविका पूरी तरह उनकी मेहनत-मजदूरी पर निर्भर थी। पीछे वे बूढ़ी मां, पत्नी और चार नाबालिग बेटियों को छोड़ गए हैं।
गांव के लोगों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि इस दुखद घटना के बाद परिवार को कुछ सहारा मिल सके।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट