अजंता स्वीट्स को अतिक्रमण नोटिस जारी
अजंता स्वीट्स पर नगर निगम का नोटिस, अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश
बरेली। विकास भवन और कालीबाड़ी रोड पर अजंता स्वीट्स के कारण लगने वाले जाम से परेशान लोगों के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने अतिक्रमण के आरोप में अजंता स्वीट्स और एक अन्य प्रतिष्ठान को नोटिस भेजा है और अतिक्रमण न हटाने पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी ने नोटिस जारी कर पत्र प्राप्ति के पांच दिन में अवैध पार्किंग हटाने और जियोटैग फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट देने को कहा है। राठी ने बताया कि अब तक अजंता स्वीट्स की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
पिछले माह जिला पर्यावरण समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था। बैठक में कहा गया कि विकास भवन और कालीबाड़ी रोड स्थित अजंता स्वीट्स के पास कोई पार्किंग सुविधा नहीं है। ग्राहक सड़क पर वाहन खड़े कर जाम और वायु प्रदूषण बढ़ा रहे हैं।
अजंता स्वीट्स के मालिक अमित आहूजा ने कहा कि सभी वाहन व्यवस्थित तरीके से लगाए जाते हैं और दुकान में कोई लंबा समय नहीं रुकता। उन्होंने नोटिस का जवाब जल्द देने का आश्वासन दिया है।
खबरें और भी:-

