केजरीवाल, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले ED फिसर को रिलायंस में मिली नौकरी
ईडी ऑफिसर कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद अब कपिल राज रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल हो गए हैं. कपिल भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2009 बैच के अधिकारी थे. दरअसल, 45 वर्षीय कपिल 16 साल की सेवा के बाद, व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए, 17 जुलाई, 2025 को आधिकारिक तौर पर सरकारी सेवा से रिटायर हो गए थे.
कपिल राज वो ही ईडी ऑफिसर हैं जिन्होंने दो मुख्यमंत्रियों को अरेस्ट किया था. कपिल राज ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया था. साथ ही उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया था.
ईडी में अपने 8 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, कपिल राज ने खूब सुर्खियां बटोरी. राज ने सबसे हाई-प्रोफाइल जांचों को लीड किया. दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आबकारी नीति मामले में कपिल राज जांच अधिकारी थे और इन्होंने ही केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भूमि घोटाले के मामलों में भी यह ही जांच अधिकारी थे, दोनों ही धन शोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज किए गए थे.इससे पहले, मुंबई में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में, कपिल राज ने डीएचएफएल (DHFL) और इकबाल मिर्ची मामलों के अलावा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के जांच मामलों को भी लीड किया था.
कपिल राज के रिलायंस कंपनी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर आरआईएल (RIL) के प्रवक्ता ने कहा, हम किसी व्यक्ति के कंपनी में शामिल होने या कंपनी छोड़ने पर कोई कमेंट नहीं करते हैं. पूर्व आईआरएस अधिकारी ने सेवा से अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. कपिल राज ने जब इस्तीफा दिया तब उनके रिटायर होने में पूरे 15 साल बाकी थे. लेकिन, उन्होंने फिर भी इस्तीफा दे दिया.